सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव : छठे दिन जानकी और राम मंदिर से निकला डोला

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव के मुख्य आयोजन विवाह समारोह में भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु जनकपुर में उमड़ रहे हैं। महोत्सव के छठे दिन मंगलवार को जानकी मंदिर से निकला देवी सीता का डोला और राम मंदिर से निकला भगवान राम का डोला ऐतिहासिक अखाड़े में जाकर एक दूसरे की परिक्रमा करते हुए स्वयंवर की रस्म पूरी की।

स्वयंवर कार्यक्रम के लिए लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिरों से डोले निकालकर जनकपुर नगरी की परिक्रमा की। स्वयंवर कार्यक्रम के दौरान डोलों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। अब डोले अपने-अपने मंदिरों में लौट आए हैं।शाम को, जानकी मंदिर के बाहरी प्रांगण में बने एक भव्य मंडप में मैथिली विवाह रीति-रिवाज से सीताराम का विवाह समारोह संपन्न होगा। इस अद्भुत विवाह समारोह में भाग लेने के लिए जनकपुर नेपाल और भारत से गणमान्य व्यक्तियों, संतों और आम श्रद्धालुओं से भरा हुआ है।

Spread the love