लंबित छात्रवृति भुगतान की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र

360° Ek Sandesh Live


रांची: एसटी, एससी, ओबीसी छात्रों के लंबित छात्रवृत्ति भुगतान करने की मांग को लेकर हजारों की तदाद में आजसू छात्र संघ के बैनर तले छात्रों ने वर्तमान सरकार का विरोध प्रदर्शन गुरूवार को जनाक्रोश मार्च निकाला जो राजधानी बापू वाटिका से राजभवन तक पहुंचा। पुलिस प्रशासन ने मछलीघर के पास पुलिस ने जनाक्रोश मार्च को कांके रोड होते हुए रातु रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया। इसके बाद छात्र रातु रोड की तरफ से राजभवन की ओर बढ़े तो पुलिस ने फ्लाईओवर के पास रोक दिया। आजसू नेताओं को पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई। इसके बाद आजसू कार्यकर्ता नेता वहीं सड़क पर बैठ गए और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वस्तु स्थिति देखते हुए प्रशासन ने आजसू छात्र संघ को राजभवन को ज्ञापन देने के लिए आमंत्रित किया। इस मार्च में राँची, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो सहित विभिन्न जिलों के सैकड़ों कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में मार्च में शामिल होकर लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यपाल की अनुपस्थिति में आजसू नेताओं ने राजभवन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि लंबित 2024-25 छात्रवृत्ति के तत्काल भुगतान किया जाए और ई कल्याण पोर्टल पर सभी लंबित आवेदनों की स्थिति सार्वजनिक किया जाए। जिला स्तर पर हुई गंभीर देरी की जाँच हो और पारदर्शी तथा समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया जाए।

Spread the love