विश्व एड्स दिवस पर मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने निकाली जागरूकता रैली

Education

Eksandeshlive Desk

मेसरा : मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन बीआईटी मोड़ केदल (रांची) द्वारा सोमवार को विश्व एड्स मनाया। एड्स दिवस को लेकर कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष मनरखन महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली केदल गांव होते हुए विभिन्न टोले-मोहल्लों और मार्गों से होकर गुजरी। रैली में विद्यार्थियों ने पोस्टर,बैनर के साथ ही नारों के माध्यम से लोगों को एड्स जागरूकता का संदेश दिया।

अध्यक्ष मनरखन महतो ने एड्स जैसे गांभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता को ही सबसे बड़ा उपाय बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि एड्स एक भयावह बीमारी है। यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या बिना सावधानी पर चपेट में आ सकते हैं। इससे बचाव के लिए सबसे बड़ा उपाय सावधानी है। मौके पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पूनम कुमाारी, मनरखन महतो बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य चित्रवेल वी, फार्मेसी कॉलेज प्राचार्या रागिनी कुमारी, पारामेडिकल कॉलेज प्राचार्य डीके शर्मा सनेत सभी व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love