सत्यार्थी फाउंडेशन और चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची के सहयोग से कार्यक्रम किया गया
KAMESH THAKUR
रांची: राजधानी रांची के गोंदा थाना में सोमवार को थाना प्रभारी रवि ठाकुर की अध्यक्षता में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सत्यार्थी फाउंडेशन और चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची के सहयोग से किया गया। इसमें पुलिस कर्मी और एनजीओ के लोग शामिल हुए।
आपको बताते चले कि झारखंड में पिछले साढ़े पांच साल में बाल विवाह के 34 मामले सामने आए हैं। इनमें से 21 मामलों का निष्पादन किया गया और 13 मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं। इसके अलावा बाल विवाह में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।