उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ की छापेमारी, पांच गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live States

भारी मात्रा में जावा महुआ व शराब जब्त

KAMESH THAKUR

रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को देखते हुये अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गाड़ीखाना, चुटिया थाना क्षेत्र सिरमटोली, नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सामलौंग और एयरपोर्ट थाना स्थित हेथू में छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान 1200 किलो जावा महुआ, 197 लीटर शराब, सहित एक स्कूटी बरामद किया। वही छापामारी टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार किया। जबकि दो लोग भागने में सफल रहे। उत्पाद विभाग अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला रही हैं।

Spread the love