झारखंड ने राष्ट्रीय जीत कुन-डो चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण और छह रजत पदक जीते

Sports

Eksandeshlive Desk

रांची : झारखंड जीत कुन-डो एसोसिएशन की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर राज्य को गौरवान्वित किया है। दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित नेशनल जीत कुन-डो चैंपियनशिप 2025 में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण और छह रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सफलता के बाद विजेता टीम गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां खिलाड़ियों का ढोल-ताशे, फूल-मालाओं और अतिथि सत्कार के साथ भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के दौरान स्टेशन परिसर उत्साह और गर्व के माहौल से गूंज उठा।

खिलाड़ियों की मेहनत और टीम भावना की सराहना : इस अवसर पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) तौहीद आलम ने खिलाड़ियों की मेहनत और टीम भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों के लगन, प्रशिक्षकों की दिशा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। अगले वर्ष टीम और बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर झारखंड ने फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी भी अपने नाम की। तौहिद आलम ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में आदितिश्री, कुमकुम विश्वकर्मा, लखन उड़व, महनूर कहकाशा ईशान, ज़ैद अख़्तर के नाम शामिल हैं, जबकि रजत पदक विजेता खिलाड़ियों में प्रियांशी श्रीवास्तव, अध्विक उराव, शाश्वत, नमन, कंदर्प शर्मा, बिपिन यादव के नाम शामिल हैं। प्रो फाइट पुरुष विजेता में लखन उरांव और प्रो फाइट महिला विजेता कुमकुम विश्कर्मा के नाम हैं। विजेता टीम का नेतृत्व झारखंड जीत कुन-डो एसोसिएशन के सचिव सिफू बिस्वजीत कर्मकार ने किया। खिलाड़ियों के स्वागत में तौहीद आलम, जावेद अख्तर सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।

पदक विजेताओंं की सूची : स्वर्ण पदक विजेता: आदितिश्री, कुमकुम विश्वकर्मा, लखन उरांव, महनूर कहकशा, ईशान, ज़ैद अख़्तर। रजत पदक विजेता: प्रियांशी श्रीवास्तव, अध्विक उरांव, शाश्वत, नमन, कंदर्प शर्मा, बिपिन यादव । प्रो फाइट विजेता: पुरुष वर्ग – लखन उरांव। महिला वर्ग – कुमकुम विश्वकर्मा।

Spread the love