SUNIL
साहिबगंज: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चौक बाजार में सोमवार अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार के सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने सामान केवल दुकान के अंदर ही रखें नाली और सड़क का अतिक्रमण किसी भी स्थिति में न करें।
अभियान के क्रम में पूर्वी फाटक से साक्षरता मोड़ तक दुकानों के ट्रेड लाइसेंस की भी गहन जांच की गई। जिन दुकानदारों के पास वैध ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया गया, उन्हें शीघ्र लाइसेंस बनवाने का निर्देश भी दिया गया। नगर परिषद के कर्मी द्वारा कहा गया कि यदि भविष्य में सड़क या नाली पर अतिक्रमण पाया गया, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में व्यवस्था सुधार और आमलोगों को आवागमन में सुविधा मिलने की उम्मीद है।
