चैनपुर (गुमला)- दुर्गा पूजा को लेकर चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में दुर्गा पूजा आपसी भाईचारगी व सौहार्द के साथ मनाने हेतु पुलिस प्रशासन ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा की किसी भी समुदाय व्यक्ति विशेष, धर्म समाज को ठेस पहुंचाने वाले संगीत गाने का प्रयोग न करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। वहीं किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फोटो वीडियो एवं धर्म पर आपत्ति जनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, भड़काऊ मैसेज, धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले एवं वीडियो को पोस्ट करने वालों की सूचना नजदीकी पुलिस थाना को दें। साथ ही नशापान से दूर रहते हुए सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं भाईचारगी के साथ पूजा को मानने का निर्देश दिया गया।मौके पर उपस्थित जीव सदस्य मेरी लकड़ा ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए नशा पान के ऊपर ध्यान देने का विशेष जरूरत है मौके पर चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील खाखा, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिशिर कुमार सिंह, मुखिया शोभा देवी , सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव,चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह जमुना केसरी, रघुनंदन प्रसाद त्रिभवन प्रसाद, सहित केंद्रीय श्री दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी समेत ग्रामीण जान उपस्थित थे।