एसडीओ के नेतृत्‍व में छापामारी टीम ने 720 टन अवैध कोयला किया जब्‍त

Ek Sandesh Live

NEWS by WASIM AHMAD

बालूमाथ (लातेहार): उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकरी अजय रजक व जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी के नेतृत्‍व में गठति जिला टास्क फोर्स की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. छापामारी टीम ने जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत के घुटाम क्षेत्र के 12 नंबर खदान के पास छापामारी कर करीब 720 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. कोयला को बालूमाथ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. टीम ने हरैयाखांड में भी छापेमारी की. वहां से कुछ बरामद नहीं हुुआ. एसडीओ अजय रजक ने बताया कि उपायुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि घुटाम के 12 नंबर खदान के आसपास अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कोयला कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और पहचान होने पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. जिस भूमि पर अवैध उत्खनन हुआ है, उसके मालिक को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. छापेमारी दल में बालूमाथ व हेरहंज के सीओ, खान निरीक्षक पद्मलोचन पोद्दार समेत बालूमाथ थाना के पुलिस जवान शामिल थे. इधर, डीएमओ नदीम शफी ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत में कोयला या अन्य खनिज संपति का उत्खनन व परिवहन बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि 17 मार्च को भी इसी स्थान पर अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा था. इस मामले में कई लोगों पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 26/25 दर्ज किया गया था.

Spread the love