जीएम जेजे भूमि सत्यापन को लेकर सोपारम गांव में ग्राम सभा का किया गया बहिष्कार

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सोपारम गांव में संघमित्रा कोल परियोजना के वन भूमि, जीएमके व जेजे भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर शुक्रवार को शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित ग्राम सभा का ग्रामीणों ने बहिष्कार करते हुए, ग्राम सभा कराने आए हुए अंचल एवं बीजीआर कंपनी के कर्मचारियों को वापस लौटा दिया। ग्रामीणों ने अपनी ग्यारह सुत्री मागों का प्रस्ताव बनाकर ग्राम सभा कराने आए हुए कर्मचारियों के पास रखा। जिसमें जीएमके एवं जेजेए भूमि का भौतिक सत्यापन कर रैयतों को नौकरी व नए मुआवजा दर देने, जिला प्रशासन एवं सीसीएल के सक्षम पदाधिकारीयों से पहले मांगो पर सहमति एवं गांव के भूमि पर 1994 से लगाए गए सेक्शन पर तत्काल नौकरी मुआवजा नहीं तो सेक्शन हटाने की मांग सहित अन्य मांग शामिल हैं। रैयतो ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी सभी मागों को पुरी नही किया जाएगा, तब तक ग्रामसभा का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके मुखिया किशुन राम, रामपादारथ दास, गौतम दास, रामजीवन दास,विनय सिंह, गणेश दास, रोहित कुमार सिंह, दयानन्द दास, केशरी दास, मुरली दास,पवन कुमार दास बिकाश कुमार,सुनील दास, शैलेश दास, दक्षराज सिंह, अजीत दास सहित अन्य कई उपस्थित थे।

Spread the love