पिपरवार पुलिस ने किया पूजा पंडाल का किया निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live Religious States

पिपरवार : दुर्गा पूजा को लेकर पिपरवार पुलिस ने पिपरवार क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बचरा सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जा रहे मेला और स्वाधीनता स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम स्थल का का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को साफ तौर पर कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना जरूरी हैÜ उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो, पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विद्यापति सिंह, कार्यकारी सचिव राजेंद्र साव, राजेश सिंह यादव, महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह, बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी, प्रमोद साव, अनिल सोनी, उमेश सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love