SUNIL KUMAR
बरहेट: बरहेट प्रखंड अंतर्गत सिंगा मैदान मे आदिवासी डेवलप्मेंट क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच बीएस के बरहरवा बनाम एमएम स्पोर्टिंग क्लब रांची के बीच खेला गया। फुटबॉल टूनामेंट के फाइनल मे मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा, बोरियों के विधायक धनंजय सोरेन, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो नजरूल इस्लाम ने दोनों फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। अतिथियों को एडीसी के अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में एडीसी के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।रोमांचक फाइनल मैच मुकाबले मे दोनों टीम बराबरी पर रहा।अंतिम फैसले पर पेनाल्टी शूटआउट के जरिए किया गया। जिसमें एमएम स्पोर्टिंग क्लब रांची की टीम एक गोल से विजेता बना। विजेता टीम को पांच लाख रुपए सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम एवं उपविजेता टीम को इनामी राशि चार लाख रुपए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. नजरूल इस्लाम, मोहम्मद अली,एजाज अंसारी ने देकर पुरस्कृत किया। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को एक-एक लाख रुपए प्रखंड समिति द्वारा देकर पुरस्कृत किया मैन ऑफ द सीरीज ऐच ऐफ डीलक्स मोटरसाइकिल बीएस केके खिलाड़ी समीर बेसरा को दिया गया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी, सचिव मुजिबुर रहमान, निमाय चंद्र शील सहित अन्य मौजूद थे।
