प्राचार्य ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल देकर किया सम्मानित

360° Education Ek Sandesh Live

प्रथम स्थान: मिस्टी कुमारी,रिया कुमारी,नन्दिनी प्रिया,राधिका कुमारी,सुधांशु साव

Reporting by Ashok Anant

हंटरगंज (चतरा) उज्जवल पब्लिक स्कूल घंघरी मे द्वितीय टर्मिनल परीक्षाफल मे अपने कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य राकेश मिश्रा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।प्राचार्य राकेश मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की शिक्षा के बिना जीवन अधुरी है,शिक्षा जीवन का वह आधार है जो इंसान को न सिर्फ सफल बनाती है बल्कि एक बेहतर इंसान बनाती जिससे समाज मे एक अलग पहचान कायम होता है। शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे “अहिंसा परमो धर्मः” सुवाक्य को चरितार्थ करते हुए किसी को परास्त किया जा सकता है इसलिए शिक्षा एक अनमोल रत्न है जिसे कोई चुरा नही सकता नाही अन्य बिना मर्जी के प्रयोग कर सकता है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों मे कक्षा छः के मिस्टी कुमारी पिता चंदन साव,कक्षा पांच के रिया कुमारी पिता रविन्द्र यादव, कक्षा चतुर्थ में नन्दिनी प्रिया पिता अशोक अनन्त, कक्षा तीन के राधिका कुमारी पिता मिथलेश साव, द्वितीय में शिवानी कुमारी पिता संतोष यादव, प्रथम में प्रथम स्थान लाने वाली पायल कुमारी पिता सुधांशु साव का नाम शामिल है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, उषा कुमारी,प्रियंका कुमारी, पायल कुमारी,पूनम कुमारी,पूजा कुमारी,नजमा प्रवीण उपस्थित रहे।

Spread the love