स्वास्थ्य केंद्र में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

Ek Sandesh Live

विधायक जनार्दन पासवान व जिप अध्यक्ष ममता देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया मेले का शुभारंभ

Reporting by Ashok Anant

हंटरगंज (चतरा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक जनार्दन पासवान एवं जिला परिषद अध्यक्षा ममता देवी ने सामुहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कच्छप चिकित्सा प्रभारी डाॅ वेद प्रकाश व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच एवं उपचार हेतू कई स्टाल लगाए गए जहां निःशुल्क जांच,परामर्श व अन्य जागरूकता पत्रक का वितरण किया गया।विधायक ने स्वास्थ्य मेले का निरिक्षण कर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया उन्होने कहा की आम जन मानस आयुष्मान कार्ड बनाकर केंद्र के इस स्वास्थ्य योजना का लाभ लेना चाहिए। मौके पर विधायक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Spread the love