इस वर्ष मेला में पूर्व में आयोजित होने वाले पतंग प्रतियोगिता को पुनः शुरू किया जा रहा है: संतोष लकड़ा

360° Ek Sandesh Live Entertainment Religious States

NUTAN KACHHAP

लोहरदगा: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति जिले में इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से मानने को लेकर लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में शारदीय नवरात्र के दशमी के अवसर पर बक्सीडीपी में लगने वाले मेले को लेकर गुरूवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक और पदाधिकारी ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मेला स्थल में लोगों के पहुंचने, रावण दहन स्थल, मुख्य स्टेज, पार्किंग सहित अन्य कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। वहीं बताया गया कि इस वर्ष मेला पूर्व के वर्षों में लगने वाले स्थान से थोड़ी दूरी में दक्षिण पश्चिम दिशा बदला रोड कि ओर लगाई जाएगी। इस विषय पर जानकारी देते हुए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष लकड़ा ने लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि पूर्व में लगने वाला मेला स्थल के आस पास घर निर्माण हो रहा है। जिस कारण मेला आयोजन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वहीं मेला में भव्यता प्रदान करने के लिए मेला स्थल को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। जहां भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोगों को मेले का आनंद लेने के लिए भरपूर स्थान मिलेगा। उन्होंने नए मेला स्थल की शुरुआत भव्यता से करने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला में पूर्व में आयोजित होने वाले पतंग प्रतियोगिता को पुनः शुरू किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रावण दहन, आकर्षक आतिशबाजी व खोडहा समूह होगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर सरना सनातन के सभी लोगों से विचार विमर्श किया जा रहा है। वहीं उन्होंने मेले में आने वाले अभिभावकों से अपील किया कि मेले में अपने परिजनों के साथ शामिल होने पर अपने बच्चों के पॉकिट में उसका नाम, पिता का नाम, घर का पता व मोबाइल नंबर अवश्य डाले। ताकि कोई बच्चा अगर मेले में गुम हो जाता है तो उसे पर्ची के माध्यम से बच्चे को उसके अभिभावक से मिलाया जा सके। वहीं उन्होंने जिले के सभी लोगों को मेले में शामिल होकर मेले की शोभा बढ़ाने की अपील की। मौके पर प्रवीण सिंह,अशोक यादव, अजय शाहदेव, राजेंद्र खत्री, मोहन दुबे ,परमेश्वर साहू, विनोद उरांव, संदीप गुप्ता, राजमोहन राम, कमलेश कुमार, मनोज गुप्ता, विनोद सिंह, बलराम साहू, अजय पंकज, महेंद्र महतो, प्रेम प्रजापति, अशोक साहू, विजय उराव, दुर्गा प्रजापति, वाल्मीकि प्रसाद, प्रवीण ठाकुर ,पवन प्रजापति, अतुल गणपत ,दुर्गा महली, रोहित कुमार, छोटू महतो सहित सैकड़ो वैष्णो माता रानी के भक्तगण उपस्थित थे।

Spread the love