दशहरा के नवमी के दिन मासीलौंग में भव्य जतरा मेला का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious States

टंडवा (चतरा):मगध कोल परियोजना क्षेत्र के विस्थापित गांव मासीलौंग के ग्रामीणों की एक बैठक गुरुवार को की गई। जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मासीलौंग में शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन भव्य जतरा मेला का आयोजन करने कर सबका सहमति बनी।इस मेला को सफल बनाने को लेकर कमिटी का विस्तार किया गया।जिसमें सर्वसम्मति से सरबजीत गंझू को अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही दर्जनों कार्यकारणी सदस्य का भी चयनित किया गया।इस मेला के अध्यक्ष सरबजीत गंझू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी दशहरा के शुभ अवसर पर नवमी के दिन भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा जिसमें मेले में आए दर्शकों के मनोरंजन के लिए बाहर के कलाकारों के द्वारा आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम किया जायेगा।इस मेले में चतरा बालूमाथ और रांची क्षेत्र के लोग देखने के लिए पहुंचते हैं।साथ ही अध्यक्ष के द्वारा आसपास के क्षेत्र के लोगों को इस मेले में शामिल होने का अपील भी किया है।मौके पर डबलू गंझू, सुनील कुमार भोगता,मुंशी गंझू, प्रदीप गंझू,सुरेश उरांव,विद्वान उरांव,सतेंद्र उरांव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।