KETU SINGH
रामगढ़: शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में पूजा करने को लेकर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह और संध्या आरती में भी भक्त काफी संख्या में शामिल हो रहे हैं। यहां प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से पूजा हो रही है। मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा द्वारा मुख्य यजमान रवि खोसला व उनकी पत्नी रीतु खोसला को पूजा कराई जा रही है। इधर शुक्रवार की शाम संध्या आरती से पूर्व महिलाओं द्वारा पूजा की थाली में नवदीप सजाकर सामूहिक आरती की गई। शनिवार को माता की चौकी का आयोजन किया गया है। जिसमें महिला मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 22 अक्तूबर को हवन, कंजक पूजन व 23 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से भंडारा का प्रसाद वितरण किया जाएगा। मौके पर पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर के अध्यक्ष एससी वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह आदि शामिल थे।