हजारीबाग के हबीबी नगर में ब्लास्ट, दो महिला सहित तीन की मौत

Ek Sandesh Live States

भाष्कर उपाध्याय

हजारीबाग: बड़ा बाज़ार टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में हुए जोरदार ब्लास्ट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि खबर के अनुसार एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग बाड़ी की सफ़ाई कर रहे थे इसी दौरान अचानक तेज़ धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। मरने वालों में दो महिला व एक पुरुष महिला भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी बाजार सहित आसपास के अन्य थानों की पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि धमाका किसी विस्फोटक सामग्री से हुआ या किसी अन्य वजह से। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है तथा डॉग स्कॉट एवं एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

Spread the love