सीकेपी रेल मंडल में सुरक्षा अभियान के तहत 717 लोग गिरफ्तार

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत चक्रधरपुर (सीकेपी) रेल मंडल की ओर से रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा को प्रभावित करने वाले अपराधों के खिलाफ जुलाई 2025 से मध्य जनवरी 2026 तक एक व्यापक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के रेलवे अपराधों का खुलासा करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। मंडल प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अभियान अवधि में बिना किसी वैध कारण के अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की गई। रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कुल 540 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, रेलवे सिग्नल को नुकसान पहुंचाने के मामलों में रेलवे अधिनियम की धारा 174(सी) के अंतर्गत 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत सिग्नलिंग सामग्री की चोरी से जुड़े मामलों में 137 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस तरह की चोरी और तोड़फोड़ की घटनाएं न केवल रेलवे परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि रेल परिचालन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं। रेल मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे परिसंपत्तियों की रक्षा और निर्बाध रेल परिचालन सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से भविष्य में भी रेलवे सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अपराधों के विरुद्ध इस तरह के विशेष अभियान लगातार जारी रखे जाएंगे।

Spread the love