Reporting by Raju Chauhan
31 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा, उमाशंकर चौहान बने अध्यक्ष
धनबाद/ सीटू से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की केन्द्रीय समिति ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए बीसीसीएल जोनल समिति का गठन कर दिया है। यह निर्णय 17 जनवरी 2026 को रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई के रविन्द्र भवन में सम्पन्न यूनियन के आठवें केन्द्रीय महाधिवेशन द्वारा प्रदत्त शक्ति के आलोक में लिया गया। यूनियन नेतृत्व के अनुसार यह गठन कोलियरी मजदूरों के हितों की रक्षा और संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आदेश के अनुसार बीसीसीएल जोनल समिति के अध्यक्ष के रूप में झरिया निवासी श्री उमाशंकर चौहान को मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री सूरज महतो एवं श्री रतिलाल टुडू को सौंपी गई है। सचिव के रूप में सुशील कुमार मंडल को नियुक्त किया गया है, जबकि संगठन सचिव के दायित्व श्री गोपिन टुडू और श्री सपन बनर्जी को दिए गए हैं। सह सचिव पद पर श्री अनिल टुडू एवं श्री प्रभाष प्रसाद सिंह को शामिल किया गया है।इसके अलावा जोनल कार्यकारिणी में प्रवीण लाला, अरविन्द कुमार नोनिया, नाथमुनी दबू, अजीत चौहान उर्फ रामू मंडल, अजय रवानी, महादेव हांसदा, अमरजीत पासवान, संजय रजवार, रौनक सिंह, दिनेश रजवार, शैलेश सिन्हा, विश्वजीत कुमार महतो, श्यामपद रवानी, कन्हाईलाल सिंह, विकास भंडारी, हराधन मोदक, श्री निर्मल कुम्हार, सतीश भट्ट, सरफराज वकील, जितन बाउरी, प्रशांत बाउरी, साधन बाउरी तथा प्रकाश चौहान को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सचिव जोनल कार्यकारिणी समिति के पदेन सदस्य होंगे।यूनियन ने उम्मीद जताई है कि नवगठित बीसीसीएल जोनल समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मजदूरों के हितों की रक्षा, कोयला उद्योग के विकास तथा अपनी सांगठनिक दक्षता का पूर्ण उपयोग करते हुए आने वाले दिनों में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। यह कार्यालय आदेश झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महासचिव श्री फागू बेसरा के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। आदेश की प्रतिलिपि ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (कार्मिक) सहित श्रमायुक्त व उपश्रमायुक्त (केन्द्रीय), धनबाद, विभिन्न जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों, ईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधकों तथा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सभी क्षेत्रीय, शाखा एवं जोनल कार्यालयों को भेजी गई है। प्रतिलिपि पर यूनियन के उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार पाण्डेय के हस्ताक्षर हैं।
