चंदवा में कपूर्री जयंती को लेकर हुई बैठक, 31 को होगा मिलन समारोह

360° Ek Sandesh Live

Reporting by Mukesh Kumar


लातेहार : चंदवा में जननायक कपूर्री ठाकुर की जयंती को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप देने को लेकर शनिवार को इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित आईबी परिसर में एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चंदवा प्रखंड के नाई समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य कपूर्री जयंती को समाज की एकता, जागरूकता और सम्मान का प्रतीक बनाना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 31 जनवरी 2026 को कपूर्री जयंती के अवसर पर रेलवे फाटक के समीप स्थित होटल बालाजी में भव्य कपूर्री जयंती शाह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। समाज की एकता और कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से यह भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी 2026 को पूरे चंदवा प्रखंड में नाई समाज की सभी सैलून दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि यदि उक्त दिन कोई सैलून दुकान खुली पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति पर समाज द्वारा जुमार्ना लगाया जाएगा। जुमार्ने की पूरी राशि कपूर्री जयंती समारोह के आयोजन में खर्च की जाएगी। इस निर्णय को सख्ती से लागू करने पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति जताई। बैठक के दौरान कपूर्री जयंती समारोह की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई तथा अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं, ताकि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। वक्ताओं ने जननायक कपूर्री ठाकुर के जीवन, संघर्ष और सामाजिक न्याय के लिए उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। अध्यक्षता राजेंद्र ठाकुर ने की, जबकि मंच संचालन चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने किया।

Spread the love