संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ 2026 में ही होगी रिलीज़, 2027 की अटकलें गलत

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। भंसाली के भव्य विज़न वाली इस ग्रैंड हिस्टोरिकल ड्रामा में पहली बार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में एक साथ नजर आएंगे। शानदार सेट्स, दमदार कोरियोग्राफी और इमोशनल म्यूज़िक के लिए मशहूर भंसाली इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक यादगार सिनेमैटिक अनुभव देने की तैयारी में हैं।

2027 रिलीज़ की खबरों पर लगा विराम : हाल ही में फिल्म की रिलीज़ को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि ‘लव एंड वॉर’ 2027 में रिलीज़ होगी। हालांकि, फिल्म से जुड़े एक भरोसेमंद सूत्र ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज करते हुए साफ किया है कि फिल्म 2026 में ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। सूत्र के मुताबिक, संजय लीला भंसाली हाल ही में फिल्म का एक गाना शूट कर चुके हैं, जबकि फिल्म के ज़्यादातर महत्वपूर्ण सीन पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। पोस्ट-प्रोडक्शन की तैयारी भी तय समय के अनुसार चल रही है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि ‘लव एंड वॉर’ का पहला गाना 20 जनवरी से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा। इस गाने में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस हाई-एनर्जी ट्रैक की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे, जो भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल में फिल्माया जाएगा। इसके अलावा, फिल्म का दूसरा गाना फरवरी में शूट किया जाएगा, जिसकी कोरियोग्राफी श्यामक डावर करेंगे। यह गाना पहले से भी ज्यादा भव्य और एक्सपेरिमेंटल होगा। वॉर पीरियड की पृष्ठभूमि में चल रहे लव ट्रायंगल की इमोशनल गहराई को यह ट्रैक और मजबूती देगा। भव्य कहानी, स्टारकास्ट और शानदार म्यूज़िकल ट्रैक्स को देखते हुए ‘लव एंड वॉर’ को 2026 का सबसे बड़ा सिनेमैटिक इवेंट माना जा रहा है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Spread the love