सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट: पोखरिया पैंथर्स ने 4 विकेट से जीता मैच

360° Ek Sandesh Live Sports

साहिबगंज: ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सोमवार को यंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम पोखरिया पैंथर्स के बीच मैच खेला गया। यंग स्टार क्रिकेट क्लब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 111 रन बना कर ऑल आउट हो गई। हन्नान शेख ने 25, ईदुल शेख ने 28 व शुभोजीत घोष ने 20 रन की पारी खेली। पोखरिया पैंथर्स के गेंदबाज अभिषेक ने 4 व शुभम कुमार ने 3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पोखरिया पैंथर्स की टीम ने 11.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना कर 4 विकेट से मैच जीत लिया। शिवम आंनद ने 39 व अभिषेक ने 21 रन की पारी खेली। यंग स्टार क्रिकेट के गेंदबाज मुशर्रफ ने 02 विकेट लिए।
पोखरिया पैंथर्स के खिलाड़ी अभिषेक को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सतीश सिन्हा ने अभिषेक को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। वहीं सभी मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को पेन देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायरिंग श्याम रंजन तिवारी व हयातुल्लाह ने किया। जबकि स्कोरिंग अनाउल्लाह अंसारी ने किया। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम ने बताया कि मंगलवार को नार्थ कॉलोनी बनाम राजमहल बी के बीच मैच खेला जाएगा।

Spread the love