नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में नया अध्याय, एमएमसीएच में अत्याधुनिक फेको मशीन से मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत

Health

Eksandeshlive Desk

पलामू : मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) के नेत्र विभाग में गुरुवार से अत्याधुनिक फेको मशीन के माध्यम से मोतियाबिंद ऑपरेशन की शुरुआत कर दी गई। इस मशीन की खरीद पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आई है। फेको मशीन के चालू होने से खासकर गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें अब बेहतर और आधुनिक इलाज मुफ्त में उपलब्ध हो सकेगा। नेत्र विशेषज्ञों के अनुसार फेको मशीन से मोतियाबिंद का ऑपरेशन बेहद छोटे चीरे के माध्यम से किया जाता है। इससे मरीजों को कम दर्द होता है और ऑपरेशन के बाद आंखों की रोशनी भी जल्दी वापस आ जाती है। मरीज को लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे इलाज और भी सुविधाजनक हो जाता है।

एमएमसीएच के प्राचार्य डॉ. पी. एन. महतो ने बताया कि फेको मशीन के स्थापित होने के बाद सामान्य परिस्थितियों में नियमित रूप से ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मशीन मेडिकल कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं और सशक्त होंगी। वहीं नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि फेको मशीन के लगने से नेत्र विभाग की सुविधाएं और बेहतर होंगी। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में फेको मशीन से मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने में 70 से 80 हजार रुपये तक का खर्च आता है, लेकिन एमएमसीएच में यह ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इस सुविधा के शुरू होने से दूर-दराज के इलाकों से आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। फेको मशीन की शुरुआत से एमएमसीएच क्षेत्र में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

Spread the love