रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर 23 से होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से ठहराव होगा। इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। पलामू के सांसद पलामू विष्णु दयाल राम 23 जनवरी की रात्रि 10:00 बजे मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उटारी रोड़ एवं कांडी प्रखंड के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

सांसद ने गुरुवार को बताया कि 12877/12878 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस झारखंड एवं बिहार के लाखों यात्रियों की जीवन-रेखा के समान है। इस ट्रेन से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र, नौकरीपेशा व्यक्ति, व्यापारी, मरीज एवं दिल्ली आने-जाने वाले आम लोग यात्रा करते हैं। मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से मोहम्मदगंज, हैदरनगर, उंटारी रोड़ एवं कांडी प्रखंड तथा बिहार की सीमा से लगे कई गांवों के लोगों को आवागमन सुगम होगा। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Spread the love