Eksandeshlive Desk
देवघर : झारखंड के देवघर में गुरुवार को एक बड़ी घटना होने से टल गई। हावड़ा-जसीडीह मेन लाइन से आ रही ट्रेन ने रोहिणी स्थित रेलवे फाटक के पास सड़क क्रॉस कर रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। ट्रेन और ट्रक के बीच हुई टक्कर से दो बाइक भी दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आसनसोल रेलवे डिवीजन के अधिकारी घटनास्थन पर पहुंचे हैं। उन्होंने वहां के रेल अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लोडेड ट्रक रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा था, उसी दौरान ट्रेन आ गई। जिस वजह से ट्रक के पिछले हिस्से से ट्रेन टकरा गई। ट्रेन की चपेट में जैसे ही ट्रक आया उसके साथ दो मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लोगों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड कम थी इसलिए किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। इस दुर्घटना को लेकर आसनसोल डिवीजन के पीआरओ विप्लव बावरी ने बताया कि घटना की जैसे ही जानकारी मिली पूरी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ट्रक को ट्रैक से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। टीम जांच करेगी और पूरे घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
