Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20.5 किलोग्राम अफीम जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये बताया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की है। सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, शहर के कोलघटी क्षेत्र में एक सफेद अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक एक बोरे में संदिग्ध सामान लेकर घूम रहे थे। सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग अभियान के दौरान कोलघटी के पास संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। तलाशी लेने पर बाइक पर रखे बोरे से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और अफीम के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार दांगी, बरुण कुमार और सुदेश यादव के रूप में हुई है। ये तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं। इस संबंध में आगे की जांच जारी है। लोहसिंघना थाना में( कांड संख्या 07/26) के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इसे नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।
