Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को यात्रियों की सुविधा और परिचालन कारणों से टाटानगर स्टेशन से संचालित होने वाली कई ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत अब चयनित ट्रेनें टाटानगर की जगह आदित्यपुर स्टेशन से संचालित होंगी। यह बदलाव अलग-अलग तिथियों से प्रभावी होगा। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 20816 विशाखापत्तनम–टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस और 20815 टाटानगर–विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस का टर्मिनल 29 मार्च 2026 से टाटानगर के स्थान पर आदित्यपुर कर दिया गया है। पहले यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर सुबह 06:40 बजे आती थी, जबकि अब आदित्यपुर स्टेशन पर इसका निर्धारित समय 06:35 बजे होगा।
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 13301 धनबाद–टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस और 13302 टाटानगर–धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का टर्मिनल भी 30 मार्च 2026 से टाटानगर की जगह आदित्यपुर कर दिया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 13512 आसनसोल–टाटानगर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस अब आसनसोल से आदित्यपुर के बीच संचालित होगी। यह परिवर्तन पांच फरवरी 2026 से लागू होगा, जिसमें समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 13511 टाटानगर–आसनसोल त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का टर्मिनल भी छह फरवरी 2026 से आदित्यपुर कर दिया गया है। वहीं, पैसेंजर ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 68036 हटिया–टाटानगर पैसेंजर और 68035 टाटानगर–हटिया पैसेंजर अब पांच फरवरी 2026 से टाटानगर की बजाय आदित्यपुर स्टेशन तक ही आएंगी और वहीं से रवाना होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आदित्यपुर स्टेशन पर बेहतर परिचालन व्यवस्था, लाइन क्षमता और यात्री सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का अद्यतन समय और टर्मिनल की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
