Eksandeshlive Desk
पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार सुबह फिर मुठभेड़ हुई। किरीबुरू थाना क्षेत्र के बीहड़ कुमड़ी और हिंजोदिरी गांव के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया गया। इससे पहले पिछले दो दिनों में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। समाचार लिखे जाने तक मारी गई नक्सली की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबल सारंडा के दुर्गम और घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सघन सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और महिला नक्सली को मार गिराया।
इससे पहले गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे इसी इलाके में हुई भीषण मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए थे। इनमें 2.35 करोड़ रुपये के इनामी शीर्ष नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल और अनमोल समेत पांच महिला माओवादी शामिल थे। इस बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरों की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी और रणनीतिक कार्रवाई की। चाईबासा के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार की कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया और पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त बल अलर्ट पर रखे गए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि लगातार जारी मुठभेड़ों के चलते सारंडा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड की पुलिस महानिदेशक का प्रस्तावित चाईबासा दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि गुरुवार से शुरू हुए यह मुठभेड़ का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और नक्सलियों की मौजूदगी के बाद ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया। सुरक्षाबलों का कहना है कि इलाके को पूरी तरह नक्सल मुक्त करने तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
