Eksandeshlive Desk
वाशिंगटन : सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक ने अमेरिकी प्रतिबंध से बचने के लिए बीच का रास्ता निकाला है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चीन और अमेरिका ने इस ऐप के लिए एक डील पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। टिकटॉक पर दो साल पहले अमेरिका में संघीय कानून लागू होने के बाद प्रतिबंध लग गया था। 2024 में पास हुए इस द्विदलीय कानून में जरूरी था कि टिकटॉक की चीन की पैरेंट कंपनी बाइटडांस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अमेरिकी ऑपरेशंस से संबंध तोड़ ले या यूएस ऐप स्टोर और वेब-होस्टिंग सेवाओं तक पहुंच खो दे। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार इस कानून को उच्चतम न्यायालय ने सर्वसम्मति से सही ठहराया था और इसके तहत 19 जनवरी, 2025 के बाद ऐप स्टोर के लिए अपडेट या नए डाउनलोड देना गैरकानूनी हो गया था, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ महीनों में कार्यकारी आदेश जारी किए। इसमें न्याय विभाग को उन टेक कंपनियों को दंडित न करने का निर्देश दिया गया, जो अपने प्लेटफॉर्म पर टिकटॉक को होस्ट करती हैं। इस कारण प्रतिबंध के बावजूद ऐप अमेरिका में व्यापक रूप से उपलब्ध रहा।
टिकटॉक ने गुरुवार को पुष्टि की कि अमेरिकी यूजर्स के लिए ऐप के ऑपरेशंस को संभालने के लिए मुख्य रूप से यूएस आधारित निवेशकों से मिलकर एक संयुक्त वेंचर आधिकारिक तौर पर बनाया गया है। टिकटॉक ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि तीन फर्मों का एक समूह यूएस आधारित ओरेकल,सिल्वर लेक और अबूधाबी आधारित एमजीएक्स वेंचर के मैनेजिंग निवेशक के रूप में काम करेगा और कंपनी का कुल 45 हिस्सा हिस्सा उनके पास होगा। ओरेकल की सह-स्थापना लैरी एलिसन ने की थी। उनके बेटे डेविड एलिसन पैरामाउंट स्काईडांस के चेयरमैन और सीईओ हैं। स्काईडांस सीबीएस न्यूज की पैरेंट कंपनी है। एलिसन परिवार के पास पैरामाउंट स्काईडांस में नियंत्रण का अधिकार है। बाकी 35 प्रितशत हिस्सेदारी आठ दूसरे निवेशकों के पास होगी। इनमें डेल के सीईओ माइकल डेल का ग्रुप शामिल हैं। बाइटडांस कंपनी 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने पास रखेगी। अभी यह साफ नहीं है कि चीनी सरकार आगे क्या करने की योजना बना रही है। टिकटॉक ने कहा कि ऐप का अमेरिकी वर्जन दुनिया के बाकी हिस्सों में इस्तेमाल होने वाले वर्जन के साथ इंटरऑपरेबल होगा। नए सौदे के तहत अमेरिकियों को अभी भी ग्लोबल कंटेंट तक पहुंच मिलेगी। नए वेंचर की देखरेख करने वाले बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में टिकटॉक के सीईओ शौ च्यू भी शामिल होंगे। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार यूएस बेस्ड वेंचर के सीईओ एडम प्रेसर हैं। वह 2022 से टिकटॉक में काम कर रहे हैं।
