Eksandeshlive Desk
मेलबर्न : विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी पहली बड़ी चुनौती को पार करते हुए राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में सबालेंका ने अनास्तासिया पोटापोवा को सीधे सेटों में 7-6(4), 7-6(7) से हराया। रॉड लेवर एरीना में हुए इस मुकाबले में पोटापोवा ने शानदार टेनिस खेलते हुए सबालेंका को कड़ी टक्कर दी। रूस से हाल ही में अपनी नागरिकता बदलकर ऑस्ट्रिया की ओर से खेलने उतरी पोटापोवा ने शुरुआती मैच में केंद्रीय यूरोपीय देश का बेहतरीन प्रतिनिधित्व किया। दूसरे सेट में सबालेंका 0-4 से पीछे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद पोटापोवा ने तीन बार ब्रेक लेकर 6-5 की बढ़त बना ली और मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। हालांकि निर्णायक टाईब्रेक में पोटापोवा चार सेट प्वाइंट का फायदा नहीं उठा सकीं, जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा।
सबालेंका ने अहम मौकों पर संयम दिखाया और ड्राइव वॉली के जरिए मैच प्वाइंट बनाया। अंततः पोटापोवा की बैकहैंड नेट में जाने के साथ ही मुकाबला सबालेंका के नाम हो गया। मैच के बाद सबालेंका ने कहा, “उन्होंने अविश्वसनीय टेनिस खेला। मैं लगातार दबाव में थी और सच कहूं तो ऐसे दिन भी आते हैं जब आपको बस टिके रहना होता है और लड़ना होता है। भावनात्मक रूप से मैं काफी उलझी हुई थी, मेरा दिमाग कहीं और था, हाथ कहीं और जा रहे थे। लेकिन किसी तरह, जादुई तरीके से, मैं यह मैच जीतने में सफल रही।” चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सबालेंका ने मेलबर्न पार्क में लगातार छठी बार चौथे दौर में जगह बनाई है। उन्होंने यहां 2023 और 2024 में लगातार खिताब जीते थे। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में सबालेंका का सामना कनाडा की 17वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया मबोको से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में पदार्पण करते हुए क्लारा टाउसन को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
