मोटोरोला ने रिपब्लिक डे ऑफर्स की घोषणा की, स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं ऑफर्स

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : मोबाइल फोन इनोवेशन में दुनिया की प्रमुख कंपनी और भारत के मशहूर एआई स्मार्टफोन ब्रांड, मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स पर रोमांचक रिपब्लिक डे ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स के तहत, उपभोक्ताओं को अविश्‍वसनीय कीमतों में ढेरों फीचर्स से लैस 5जी डिवाइस में अपग्रेड करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा। ये ऑफर्स आज से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान उपलब्ध होंगे। रिपब्लिक डे सेल के तहत, मोटोरोला अपने पोर्टफोलियो से सबसे अधिक फीचर वाले स्मार्टफोन आकर्षक कीमतों पर पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बेजोड़ मूल्य मिल सके।

ऐसे समय में जब पूरे उद्योग में स्मार्टफोन की कीमतों में वृद्धि देखी गई है, मोटोरोला ने अपनी पूरी रेंज में शानदार कीमतों में पैसा वसूल उत्‍पाद देना जारी रखा है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी आसानी से उनके स्‍मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन, उन्नत कैमरा और एआई क्षमताएं, शक्तिशाली प्रदर्शन और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिल रही है। रिपब्लिक डे सेल मोटोरोला के लोकप्रिय ऐज और मोटो जी-सीरीज़ पोर्टफोलियो पर लागू है, जिससे हर उपभोक्ता वर्ग को एक शक्तिशाली और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन विकल्प मिलेगा। फ्लैगशिप ऐज सीरीज से शुरू करते हुए, मोटोरोला ऐज 60 प्रो को सिर्फ 25,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो पहले 29,999 रुपये थी, इससे यह अपनी कीमत में सबसे अच्छा फ्लैगशिप ग्रेड फोन~ बन गया है।

Spread the love