Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडपी) ने 27 नवंबर 2025 को चिड़ियाघर में जन्मी दो बाघिन शावकों के नामकरण के लिए शहरवासियों को आमंत्रित किया। ये दोनों शावक पार्क के निवासी बाघ रुद्र और बाघिन मेघना के घर जन्मे हैं। जन्म के बाद से ही दोनों शावक लगातार पशु चिकित्सकीय देखरेख और निगरानी में हैं।
नागरिक सहभागिता की इस पहल के तहत 10 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक सार्वजनिक नामकरण प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें आम लाेगाें ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चार दिनों की इस अवधि में 550 से अधिक नाम प्राप्त हुए। चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से की गई विस्तृत समीक्षा के बाद दोनों बाघिन शावकों के लिए तारा और सारा नाम को अंतिम रूप दिया गया। ये विजेता नाम सुझाव एंजेल वर्मा की ओर से प्रस्तुत किया गया था, जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस बीच दोनों बाघिन शावकों का स्वास्थ्य संतोषजनक बताया गया है। हाल ही में उन्हें कैनाइन डिस्टेंपर के खिलाफ टीकाकरण दिया गया है और उनका वजन क्रमशः 7.34 किलोग्राम और 7.20 किलोग्राम दर्ज किया गया है, जो उनके स्वस्थ विकास को दर्शाता है।
