Eksandeshlive Desk
सिमडेगा/कोलेबिरा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सिमडेगा जिले के कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ का विधिवत आगाज किया गया। कोलेबिरा स्थित एस.एस. प्लस टू मैदान में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्मेलन के माध्यम से मनरेगा, पेसा कानून, नियमावली एवं एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण सम्मेलन में प्रदेश से नियुक्त मास्टर ट्रेनर सामडॉम पॉल तोपनो, डॉ इम्तियाज हुसैन एवं मेरी सुचिता तिर्की ने अपने-अपने सत्र में मनरेगा की महत्ता, श्रमिकों के अधिकार एवं कानून में संभावित बदलावों के प्रभाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी, विधायक प्रतिनिधि समी आलम सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अवसर पर विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा पर हो रहे हमलों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा पर “बुलडोजर चलाकर” गरीबों से काम का अधिकार, आजीविका और जवाबदेही छीनी जा रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। जब तक मनरेगा को पूरी तरह बहाल नहीं किया जाता, पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। वहीं सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेता जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक पंचायत स्तर पर चौपाल एवं जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि मनरेगा कानून को बदलने की साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। कार्यक्रम में जिला पाकर टांड़ जिला परिषद सदस्य जोशिमा खाखा, विधायक प्रतिनिधि रावल लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, युवा प्रखंड अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाड़ी, सुमन गुड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
