तीसरे राउंड के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 से हटीं नाओमी ओसाका

Sports

Eksandeshlive Desk

मेलबर्न : जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी और दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 से चोट के कारण नाम वापस ले लिया है। ओसाका ने यह फैसला अपने तीसरे दौर के मुकाबले से कुछ घंटे पहले लिया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। ओसाका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मुझे अपने शरीर से जुड़ी एक समस्या पर ध्यान देने के लिए यह कठिन फैसला लेना पड़ा है, जो मेरे पिछले मैच के बाद सामने आई। मैं आगे खेलने को लेकर बेहद उत्साहित थी और यह अभियान मेरे लिए बहुत मायने रखता था। यहां रुकना दिल तोड़ने वाला है, लेकिन कोर्ट पर वापसी के लिए मुझे किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहिए।” उन्होंने लिखा, “सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद… मैं बहुत आभारी हूं कि आप सभी ने मुझे इतना अपनाया।” ओसाका ने दूसरे दौर में रोमानिया की सोराना सिर्स्टिया को हराया था। यह मुकाबला ठंडी हाथ मिलाने (फ्रॉस्टी हैंडशेक) की वजह से भी चर्चा में रहा था। तीसरे दौर में ओसाका का सामना ऑस्ट्रेलिया की मैडिसन इंग्लिस से होना था। हालांकि, ओसाका के हटने के बाद इंग्लिस सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल (राउंड ऑफ 16) में पहुंच गईं। इसके साथ ही वह 2022 में एश्ले बार्टी के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। अब मैडिसन इंग्लिस का सामना छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए होगा।

अमांडा अनिसिमोवा ने स्टर्न्स को हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह : अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हमवतन पेयट्न स्टर्न्स को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर अंतिम-16 (प्री-क्वार्टरफाइनल) में प्रवेश कर लिया। तेज गर्मी और धूप के बीच खेले गए इस मुकाबले में अनिसिमोवा ने महज 71 मिनट में जीत दर्ज की। मेलबर्न पार्क में चल रही हीटवेव के बावजूद 24 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन फिटनेस और आक्रामक खेल का नमूना पेश किया। अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए अनिसिमोवा का सामना चेक गणराज्य की 13वीं वरीयता प्राप्त लिंडा नोस्कोवा या चीन की वांग शिन्यू से होगा। अनिसिमोवा के लिए 2025 का साल शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल तक का सफर तय किया। वह 2026 में एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कोशिश में हैं। मैच के बाद ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में बर्फ की तौलिया ओढ़े अनिसिमोवा ने कहा, “आज बहुत ज्यादा गर्मी थी। लेकिन आपके सामने खेलकर मुझे काफी मजा आया, खासकर यहां मौजूद अमेरिकी समर्थकों के बीच।” मार्गरेट कोर्ट एरीना में खेले गए मुकाबले के पहले सेट में अनिसिमोवा ने दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी स्टर्न्स को पूरी तरह दबाव में रखा। दूसरे सेट में हालांकि स्टर्न्स ने वापसी की कोशिश की और अनिसिमोवा की सर्विस पर कुछ हद तक दबाव बनाया। एक समय 5-1 से पिछड़ने के बाद स्टर्न्स ने लगातार तीन गेम जीतकर मुकाबले में हलचल पैदा की। हालांकि यह केवल जीत में देरी साबित हुई। इस दौरान अनिसिमोवा से सात डबल फॉल्ट भी हो गए। गौरतलब है कि अनिसिमोवा अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने पहले दौर में स्विट्जरलैंड की सिमोना वाल्टरट को 6-3, 6-2 से हराया था, जबकि दूसरे दौर में कैटरीना सिनियाकोवा को 6-1, 6-4 से मात दी थी।

Spread the love