प्रतापपुर में सर्पदंश की घटना: समय पर इलाज से उक्त व्यक्ति की बची जान

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर (चतरा):
प्रखंड मुख्यालय के राजागढ़ के पास रहने वाले मृत्युंजय राम को शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे एक विषैले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश की इस घटना से कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, परिजनों की तत्परता और समय पर चिकित्सकीय उपचार के कारण इनकी जान बज गई है।
घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल चतरा और फिर वहां से हजारीबाग रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार फिलहाल पीड़ित की स्थिति स्थिर है और वे पूरी तरह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना के बाबत सर्प दंश से पीड़ित के भाई निर्मल राम ने बताया कि शनिवार की सुबह मृत्युंजय राम बधार गांव स्थित आम बागवानी में काम कर रहे थे तभी लकड़ी के ढेर में से दो सांपों का जोड़ा निकला जिसमें से उन्होंने एक सांप को मार दिया वहीं दूसरा सांप उछल कर उनकी उंगली में डस लिया। सर्पदंश के तुरंत बाद उन्होंने परिजनों को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद बिना समय गंवाए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पहले चतरा तथा उसके बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य बनी हुई है एवं स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

Spread the love