चलती सीएनजी टेंपो में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

360°

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चाईबासा से करीब आठ किलोमीटर आगे संगाजाटा के समीप छोटा थोलको इलाके में एक चलती सीएनजी टेंपो अचानक आग का गोला बन गई। यह घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में टेंपो पूरी तरह धू-धू कर जलने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला के डीएसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और एहतियातन लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित दूरी पर रखा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आया टेंपो संख्या जेएच05सीके 4953 मानगो (तुरीयबेरा), जमशेदपुर निवासी बबन सिंह का है, जो स्वयं वाहन चला रहे थे। टेंपो में पेंट का तेल लदा हुआ था। चलते वाहन से अचानक धुआं निकलता देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टेंपो को सड़क किनारे रोका और तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या वाहन में लदे ज्वलनशील पदार्थ को माना जा रहा है, हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन टेंपो पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे वाहन मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Spread the love