डीआरआई ने महाराष्ट्र के सातारा में मारा छापा, 6 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

मुंबई : डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (डीआरआई) की एक टीम ने महाराष्ट्र के सातारा जिले में रविवार को छापा मारकर 6 हजार करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है। हालांकि इस छापे की कार्रवाई बेहद गोपनीय रखी गई। अभी तक इस संबंध में डीआरआई की ओर से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आज सुबह ही पुणे डीआरआई की टीम सातारा जिले की कराड तहसील के पाचपुतेवाड़ी में पहुंची और एक पतरे के शेड में छापा मारा। इस टीम में तीन आईपीएस अधिकारी मौजूद थे। इस छापे की खबर सातारा पुलिस अधीक्षक अथवा स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी गई थी।

डीआरआई की टीम ने इस शेड में भारी मात्रा में एमडी ड्रग जब्त किया है, जो मुंबई सहित कई शहरों में सप्लाई किया जाने वाला था। इस जगह पर छापेमारी के बाद डीआरआई ने शेड को सील कर दिया है। अब तक की जानकारी के अनुसार यह शेड महाराष्ट्र केसरी संजय पाटिल मर्डर केस के मुख्य आरोपित बाबा मोरे का है और उसे हिरासत में लिया गया है। डीआरआई की टीम इस मामले गहन छानबीन कर रही है। मुंबई पुलिस ने छापे की कोई भी जानकारी सातारा पुलिस को नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में मुंबई पुलिस ने सातारा जिले के सावरी गांव में छापेमारी कर पैमाने पर ड्रग्स जब्त की थी और इसमें सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

Spread the love