बादम कोयला खनन परियोजना में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Business

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : बादम कोयला खनन परियोजना में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं आसपास के गांवों से आए बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व श्री अरुण कुमार सक्सेना, परियोजना प्रमुख (बादम सीएमपी) ने किया। इस अवसर पर मीनाक्षी सक्सेना, उपाध्यक्ष (जागृति महिला संघ) तथा शुभ्रांशु शेखर मिश्रा, महाप्रबंधक (इन्फ्रा) भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में सक्सेना ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके बलिदान से भारत एक स्वतंत्र एवं सशक्त राष्ट्र बना। उन्होंने मंच से यह आश्वासन दिया कि खनन कार्य प्रारंभ करते समय एनटीपीसी के मूल मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा परियोजना सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए एक जिम्मेदार सार्वजनिक उपक्रम के रूप में आगे बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना के आसपास के ग्रामों का विकास परियोजना की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सामुदायिक विकास कार्यक्रम के माध्यम से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बादम, बेस और बाबूपरा सहित आस पास गांवों के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। उनके गीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों ने आत्मविश्वास, रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को दर्शाया तथा कार्यक्रम में और उल्लास भर दिया। सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत परियोजना के आसपास के गांवों के विद्यालय जाने वाले छात्रायों को साइकिल वितरित की गईं साथ ही विद्यालयों के मेधावी छात्रों को उत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की गई, जिससे शिक्षा और युवा विकास को प्रोत्साहन मिला। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक एवं देशभक्तिपूर्ण वातावरण में हुआ और यह सभी उपस्थित लोगों के लिए एक यादगार अवसर बन गया।

Spread the love