भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अपने परिसर में मनाया 77वां गणतंत्र दिवस

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : बीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 26 जनवरी 2026 को अपने परिसर में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत महावाणिज्य दूत डी. एस. मीना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद 12 विभिन्न विद्यालयों, जिनमें एक विशेष शिक्षा विद्यालय भी शामिल था, के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में बीरगंज के महापौर राजेश मान सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री, मुख्य जिला अधिकारी, सहायक मुख्य जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सशस्त्र पुलिस बल के अधीक्षक, बीरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नेपाल–भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, कविगण, स्थानीय व्यवसायी, नेपाल–भारत मैत्री संघ के प्रतिनिधि, विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक, छात्र-छात्राएँ आदि सहित समाज के विभिन्न वर्गों से लगभग 500 लोगों ने समारोह में सहभागिता की। समारोह के अतिरिक्त, चांसरी परिसर में भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्षों पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी को भी विशेष रूप से विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा।

Spread the love