महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की विमान दुर्घटना में मौत

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

मुंबई/नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत हो गई। हादसा बारामती के हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हुआ। दुर्घटना के बाद घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त और जला हुआ दिखाई दिया। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मृत्यु हुई है। इनमें अजित पवार के साथ उनके अंगरक्षक विदीप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, पायलट कैप्टन सुमित कपूर तथा कैप्टन शांभवी पाठक शामिल हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि विमान लियरजेट 45 (वीटी-एसएसके) आज सुबह बारामती एयरपोर्ट पर क्रैश लैंड हो गया। विमान में पांच लोग सवार थे, जिनमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्रीअजीत पवार के साथ दो और लोग (एक पीएसओ और एक अटेंडेंट) और 2 क्रू मेंबर शामिल थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा है। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के प्रांगण में किया जाएगा। विद्या प्रतिष्ठान के ट्रस्टी किरण ठाकूर ने बताया कि आज शाम चार बजे अजीत पवार का पार्थीव शरीर विद्यानगरी चौक स्थित विद्या नगरी के प्रांगण में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद गुरुवार को सुबह अंतिम यात्रा विद्या नगरी के प्रांगण से विद्या प्रतिष्ठान तक निकाली जाएगी।

अजित पवार की बुधवार को बारामती में चार जनसभाएं प्रस्तावित थीं : बताया जा रहा है कि जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर अजित पवार की बुधवार को बारामती में चार जनसभाएं प्रस्तावित थीं। इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे। विमान जब बारामती में उतरने की प्रक्रिया में था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अजित पवार जिस विमान से यात्रा कर रहे थे वह बॉम्बार्डियर कंपनी का लियरजेट-45 श्रेणी का था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान पहले नीचे की ओर आता दिखा, फिर अचानक अनियंत्रित होकर जमीन से टकरा गया, जिसके बाद तेज विस्फोट हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जमीन से जुड़े जननेता, मेरे मित्र और सहयोगी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन की खबर से मन व्यथित है। मैंने अपना एक दमदार और दिलदार मित्र खो दिया है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती। यह घटना महाराष्ट्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। मैं अजितदादा इनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस परिवार के दुःख में हम सब साथ है। अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ था। राजनीति में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रिय अजित पवार अपनी स्पष्टवादिता और मजबूत प्रशासनिक क्षमता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने 1982 में सहकारी क्षेत्र से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। बाद में वे बारामती विधानसभा क्षेत्र से लगातार कई बार विधायक चुने गए और राज्य सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे। उन्होंने वित्त, योजना, ऊर्जा, जल संसाधन और ग्रामीण विकास जैसे अहम विभागों का नेतृत्व किया। महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे अधिक बार उपमुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं। उनके निधन से महाराष्ट्र ने एक अनुभवी प्रशासक और जननेता को खो दिया है। अजित पवार के निधन से बारामती, पुणे और पूरे राज्य में शोक का माहौल है। उनके परिवार में पत्नी सुनेत्रा पवार तथा पुत्र पार्थ और जय हैं।

अजित पवार विमान दुर्घटना की जांच के लिए एएआईबी की टीम बारामती रवाना : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे की जांच करने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की टीम दिल्‍ली से रवाना हो चुकी है। एएआईबी की टीम चार्टर प्लेन के मलबे का निरीक्षण करके क्रैश लैंडिंग के सही कारणों की जांच करेगी। मेसर्स वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का लियरजेट 45 विमान वीटी-एसएसके बारामती एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चार्टर प्लेन उड़ा रहे पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं भेजा था। हालांकि, प्लेन में आग लगने से पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से बात की थी और उन्हें दिख रहे रनवे के बारे में बताया था। चश्मदीदों ने बताया कि पायलट ने गो-अराउंड किया, जो रनवे पर उतरने से पहले एक सामान्य प्रक्रिया है। एक चश्मदीद ने बताया कि नीचे आते समय विमान अस्थिर लग रहा था। बारामती एयरपोर्ट पर रनवे के पास चार्टर प्लेन के क्रैश लैंड होने से अजीत पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

Spread the love