Reporting & edit by Sunil Verma
रांची: एनसीपी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में निधन की खबर से भारतीय जनता पार्टी, झारखंड के महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. वर्मा ने कहा कि अजित पवार का असामयिक निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका सार्वजनिक जीवन, प्रशासनिक अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। इस दुखद और दर्दनाक हादसे में अन्य लोगों की भी जान चली गई, जो अत्यंत पीड़ादायक है। डॉ. वर्मा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिजनों, सहयोगियों एवं समर्थकों को इस कठिन घड़ी में सहनशक्ति और संबल प्रदान करने की कामना की।
