बार एसोसिएशन का रास्ता बंद करने पर 29 से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान

360°

Eksandeshlive Desk

धनबाद : सदर अस्पताल परिसर के अंदर ही धनबाद बार एसोसिएशन के लिए आने-जाने का एक रास्ता बना हुआ था। इसी रास्ते का उपयोग अधिवक्ता कई दिनों से अपने आवागमन के साथ-साथ वाहन पार्किंग के लिए भी करते आ रहे थे। लेकिन हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से उस रास्ते को बाउंड्री वॉल बनाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे अधिवक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बुधवार को धनबाद बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने धनबाद कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार विरोध मार्च निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द समाधान की मांग की।

अधिवक्ताओं का कहना है की बार एसोसिएशन का भवन भी इसी मार्ग से जुड़ा हुआ है। अचानक रास्ता बंद कर दिए जाने से न केवल अधिवक्ताओं को बल्कि न्यायालय आने वाले आम लोगों को भी परेशानी हो रही है। बार एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार जिला प्रशासन से बातचीत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। समस्या का अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है, जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है। बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता कानून के रक्षक हैं और हमेशा प्रशासन का सहयोग करते आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का रवैया ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अधिवक्ताओं के बिना भी न्यायिक व्यवस्था चलाई जा सकती हो। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द रास्ता बहाल नहीं किया गया तो गुरुवार से धनबाद में अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बंद रहेगा।

Spread the love