Reporting by Ravindar edited sunil
काँके : प्रखंड के मुरेठा गाँव में दानवीर फागुना भोकता के दसकर्म में आदर्श स्वयं सहायता ग्रामीण विकास समूह ट्रस्ट मनातू के द्वारा उनके दसकर्म में सहयोग हेतू 50 किलो चावल एवं 20 किलो आटा दिया गया l अध्यक्ष अनुप कुमार महतो ने कहा कि आज से कुछ वर्षों पहले जब सरकारी स्कूल खोलने के लिए जमीन नहीं मिल रहा था, तब फागुना भोकता ने अपनी निजी जमीन दान कर दी थी l चुकि फागुना भोकता के घरवाले अत्यंत गरीब हैं और उनके परिवार को मदद की आवश्यकता है, इसलिए ट्रस्ट के द्वारा इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को सहयोग किया गया l अध्यक्ष अनुप ने बीते 21 जनवरी को आयोजित चित्र कला प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया l ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन महतो बल्लू ने कहा कि राजधानी में सटे रहने के बावजूद मुरेठा गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, इसी को ध्यान में रखते हुवे बीते 21 जनवरी को भी इस गाँव में कार्यक्रम आयोजित किया गया था l इस अवसर पर उत्क्रमित विद्यालय मुरेठा के सभी विद्यार्थी, पारा शिक्षक इन्द्राणी महतो एवं कैलाश महतो उपस्थित थे l
