विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों में बदलाव, दक्षिण पूर्व रेलवे ने की यात्रियों से सहयोग की अपील

360°

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : विभिन्न मंडलों में चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण कई यात्री ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। इन परिवर्तनों का सीधा असर टाटानगर सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है। रेलवे प्रशासन की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार अद्रा मंडल में विकास कार्य के चलते 31 जनवरी 2026 को आसनसोल–अद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045) को पूरी तरह रद्द किया गया है। वहीं टाटानगर से आसनसोल होते हुए बराभूम जाने वाली मेमू ट्रेन (68056/68060), जो 31 जनवरी 2026 को अपनी यात्रा शुरू करेगी, उसे अद्रा स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा और वहीं से शॉर्ट ओरिजिनेशन भी किया जाएगा। इससे टाटानगर से यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

इसके अलावा नागपुर मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण टाटानगर और शालीमार को मुंबई से जोड़ने वाली प्रमुख ट्रेनों पर भी व्यापक असर पड़ेगा। शालीमार–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) मुंबई एक्सप्रेस (18030) 4 अप्रैल 2026 से 24 अप्रैल 2026 तक रद्द रहेगी। वहीं एलटीटी मुंबई–शालीमार एक्सप्रेस (18029) 6 अप्रैल 2026 से 26 अप्रैल 2026 तक नहीं चलेगी। इसी तरह एलटीटी मुंबई–शालीमार एक्सप्रेस (12101) और शालीमार–एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस (12102) अप्रैल माह में अलग-अलग तिथियों पर रद्द रहेंगी, जिससे टाटानगर होकर मुंबई जाने वाले और आने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा योजना में बदलाव करना होगा। कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। बेंगलुरु से अगरतला जाने वाली एसएमवीबी–एजीटीएल एक्सप्रेस (12503) 30 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से चलेगी। अगरतला से बेंगलुरु जाने वाली एजीटीएल–एसएमवीबी एक्सप्रेस (12504) 31 जनवरी 2026 को दो घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। वहीं कामाख्या से एलटीटी मुंबई जाने वाली केवाईक्यू–एलटीटी एक्सप्रेस (22512) भी 31 जनवरी 2026 को दो घंटे देर से चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि विकास कार्य यात्रियों की बेहतर सुविधा और सुरक्षित रेल संचालन के लिए किए जा रहे हैं और इसके लिए यात्रियों के सहयोग की अपेक्षा है।

Spread the love