ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर चीन की यात्रा पर, राष्ट्रपति शी का बहुपक्षवाद अपनाने का आह्वान

INTERNATIONAL

Eksandeshlive Desk

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को चीन और ब्रिटेन से बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार के समर्थक होने के नाते बहुपक्षवाद को अपनाने का आह्वान किया। शी ने बीजिंग में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मुलाकात में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में प्रभावी हो सकता है जब सभी देश उसका पालन करें। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर चीन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

स्टार्मर ने राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की है। आठ साल बाद हुई इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के खराब रिश्तों को सुधारना और व्यापार को बढ़ाना है। जिनपिंग ने कहा कि बड़े देशों को नेतृत्व करना होगा, नहीं तो दुनिया में जंगल के कानून का खतरा पैदा हो जाएगा। स्टार्मर ने राजधानी बीजिंग स्थिति ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में शी जिनपिंग से बातचीत की। उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देश कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टारमर का यह पहला चीन दौरा है। उनका मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश कंपनियों के लिए व्यापार के नए अवसर तलाशना है, क्योंकि इस समय ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था काफी धीमी चल रही है। इस यात्रा में उनके साथ 50 से ज्यादा बड़े कारोबारी और सांस्कृतिक संगठनों के नेता भी शामिल हैं। जिनपिंग से मिलने से पहले ब्रिटिश नेता ने चीन की नेशनल पीपल्स कांग्रेस के चेयरमैन झाओ लेजी से भी मुलाकात की।

Spread the love