नेपाल को वित्त मंत्री की उपस्थिति में भेंट की गई चुनाव-संबंधी भारतीय सहायता की दूसरी खेप

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : भारत से चुनाव-संबंधी सहायता की दूसरी खेप नेपाल को वित्त मंत्री रमेश्वर प्रसाद खनाल की उपस्थिति में भेंट की गई। कार्यवाहक प्रभारी, डॉ. राकेश पांडेय ने 29 जनवरी 2026 को काठमांडू स्थित वित्त मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में नेपाल सरकार को 250 से अधिक वाहन औपचारिक रूप से सौंपे। ये सामग्री देश में आगामी चुनावों की तैयारियों के संबंध में नेपाल सरकार द्वारा मांगी गई सहायता का हिस्सा है।

अपने संबोधन में वित्त मंत्री रमेश्वर प्रसाद खनाल ने भारत और नेपाल के बीच दीर्घकालिक सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख किया। उन्होंने इन आपूर्तियों के लिए भारत सरकार और भारत की जनता का आभार व्यक्त किया तथा आगामी चुनावों की तैयारियों में इनके महत्व की सराहना की। भारत सरकार द्वारा चुनाव-संबंधी ऐसी सहायता की पहली खेप 20 जनवरी 2026 को नेपाल को सौंपी गई थी। आने वाले सप्ताहों में चरणबद्ध तरीके से और भी आपूर्तियां की जाने की अपेक्षा है। भारतीय पक्ष से जारी सहयोग और समर्थन न केवल दोनों देशों के बीच विद्यमान बहुआयामी और बहु-क्षेत्रीय विकास साझेदारी का उपयुक्त प्रतिबिंब है, बल्कि यह भारत और नेपाल की जनता के बीच गहरे आपसी विश्वास और मित्रता का भी प्रतीक है।

Spread the love