आईआईटी (आईएसएम) के रिसर्च स्कॉलर को मिला जीवाईटीआई अवॉर्ड

Education

Eksandeshlive Desk

धनबाद : आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए बड़ी खुशखबरी है, केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के रिसर्चर डॉ. शिवशंकर प्रसाद को गांधी यंग टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन (जीवाईटीआई) एप्रिसिएशन अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड सेरेमनी गुरुवार को सीएसआईआर–नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी (एनपीएल), नई दिल्ली में हुई, जहां यह सम्मान भारत सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर प्रो अजय कुमार सूद ने दिया। डॉ. प्रसाद को यह अवॉर्ड उनके इनोवेटिव रिसर्च के लिए मिला है, जो 2,5-फ्यूरान डाइकार्बोक्सिलिक एसिड (एफडीसीए) के प्रोडक्शन से जुड़ा है। एफडीसीए बायोमास से बनने वाला एक अहम बायोपॉलिमर बेस केमिकल है, जो आगे चलकर इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल मटेरियल बनाने में काम आ सकता है।

यह रिसर्च ग्रीन केमिस्ट्री, सर्कुलर इकॉनमी और पर्यावरण के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। उन्होंने यह काम प्रो एजाज अहमद और प्रो सुमन दत्ता की जॉइंट गाइडेंस में किया। खास बात यह है कि प्रो एजाज अहमद खुद भी जीवाईटीआई अवॉर्डी रह चुके हैं और उन्हें 2018 में स्टूडेंट कैटेगरी में और 2020 में फैकल्टी कैटेगरी में इनोवेशन के लिए सम्मान मिला था। इससे साफ है कि डिपार्टमेंट में इनोवेशन और क्वालिटी रिसर्च की मजबूत परंपरा है। जनवरी 2026 इस रिसर्च ग्रुप के लिए काफी उपलब्धियों वाला महीना रहा। टीम को 1.51 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट फंडिंग लीओन बैटरी रीसाइक्लिंग पर मिली है, साथ ही ग्रुप का सिलेक्शन इंडो-यूरोपियन होराइजन प्रोजेक्ट ऑन बायोहाइड्रोजन में भी हुआ है। संस्थान ने डॉ. शिवशंकर प्रसाद और उनके गाइड्स को बधाई देते हुए कहा कि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ऐसे रिसर्च को बढ़ावा देता रहेगा जो समाज और इंडस्ट्री दोनों के लिए फायदेमंद हो।

Spread the love