Nutan Kachhap
कुड़ू/लोहरदगा: रविवार को जिला परिषद सदस्या गंगोत्री देवी ने अपना आक्रोश जताते हुये कहा कि कुड़ू प्रखंड में खराब एवं घटिया किस्म के लाइटों के बारे में क्षोभ व्यक्त किया और उन्होंने दुरभाष के माध्यम से कहा कि आगामी 28 अक्टूबर 2023 को जिला परिषद की बैठक में इस मामले को जोर शोर से उठाया जायेगा। इस संबंध में जिला परिषद कार्यपालक पदाधिकारी-सह -उपविकास आयुक्त लोहरदगा के संज्ञान में है। फिर भी उनसे बैठक कर चर्चा की जायेगी। सभी खराब लाईटों को बदला जाए। इससे क्षेत्र में काफी बदनामी हो रही है। बस पड़ाव के लाइट पर चर्चा भी की जायेगी। जर्जर बाजार टांड़ कुड़ू के शेड भी जानकारी जिला परिषद की बैठक में रखी जाएगी। आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू साहदेव ने भी इस मामले को उपायुक्त से मिलकर सभी लाईटों को बदलवाने का आग्रह करने की बात कही। साथ हीं उपायुक्त से मिलकर आवगत करायेगें जो मस्जिद मोड़ से ब्लाॅक चौक तक लाईट लगवाने का आग्रह किया जाएगा। ताकि सड़क पर चलने वाले राहगीरों को रात परेशानी का सामना न करना पड़े। किसी भी दुर्घटना का शिकार न हों।