लुकुइया आश्रम में 28 अक्टूबर को लगेगा रक्तदान शिविर

360° Ek Sandesh Live Health

लातेहारः संत प्रवर पूज्य श्री विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर आगामी 28 अक्टूबर को लुकुइया आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी विहंगम योग के जिला संयोजक नवाहिर उरांव ने दी। उन्होंने विहंगम योग समिति के सभी अधिकारीऔर गुरु भाई बहनों से इस रक्त दान शिविर में भाग लेने की अपील की है।

Spread the love